Salman Nizar Smashes 71 Runs Last Two Overs: केरल क्रिकेट लीग 2025 में शनिवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफ़ील्ड स्टेडियम में सलमान निज़ार ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे देख दर्शक दंग रह गए। आख़िरी दो ओवरों में उन्होंने अकेले दम पर मैच का रुख बदलते हुए ताबड़तोड़ 71 रन जड़े, जिसमें शामिल थे 11 छक्के और एक पूरा ओवर सिर्फ छक्कों से भरा।
केरल क्रिकेट लीग 2025 के रोमांचक मुकाबले में शनिवार (30 अगस्त) को कैलिकट ग्लोबस्टार्स के बल्लेबाज़ सलमान निज़ार ने वो कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। त्रिवेंद्रम रॉयल्स के खिलाफ मैच में निज़ार ने पारी के आख़िरी 12 गेंदों पर 11 छक्के जड़ दिए और देखते ही देखते कैलिकट का स्कोर 115/6 से छलांग लगाकर 186/6 पर पहुँच गया।
18वें ओवर के बाद ऐसा लग रहा था कि कैलिकट टीम साधारण स्कोर पर सिमट जाएगी। मगर निज़ार के तेवर कुछ और ही कह रहे थे। 19वें ओवर में उन्होंने सीनियर तेज़ गेंदबाज़ बासिल थम्पी को धुना और ओवर कि पहली पांच गेंदों में लगातार पाँच छक्कों के दम पर उस ओवर से 31 रन बटोर डाले।