West Indies vs South Africa 1st Test Playing XI: वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार (7 अगस्त) से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐला कर दिया है। टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज कीसी कार्टी (Keacy Carty) को डेब्यू का मौका मिला है। इसके अलावा स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर गुडाकेश मोती औऱ जोमेल वारिकन हैं।
2022 में डेब्यू करने कार्टी ने वेस्टइंडीज के लिए 22 वनडे मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 59 मैच में 2360 रन बनाए हैं, जिसमें बेस्ट स्कोर 127 रन रहा है। इसके अलावा वह कभी कभी मध्यम तेज गेंदबाजी भी कर लेते हैं।
कप्तान क्रेग ब्रैथवेट औऱ मिकाइल लुइस इस सीरीज में भी ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज में इस जोड़ी को थोड़ी सफलता मिली थी। तेज गेंदबाज केमार रोच की वापसी हुई है, जो चोट के कारण इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा नहीं थे। तेज गेंदबाजी में उनका साथ देंगे जेडन सील्स औऱ तीसरे तेज गेंदबाज की जिम्मेदारी जेसन होल्डर निभाएंगे।
The playing XI is in!
— Windies Cricket (@windiescricket) August 6, 2024
Keacy Carty will debut in the 1st Test against South Africa at Queen's Park Oval.#WIvSA #MenInMaroon pic.twitter.com/NY9Vue7sOn