Kedar Devdhar (© BCCI)
राजकोट, 1 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| कप्तान केदार देवधर (224) के शानदार दोहरे शतक और विष्णु सोलंकी (116) के शतक की मदद से बड़ौदा ने यहां सौराष्ट्र के खिलाफ खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के चौथे दिन शनिवार को नौ विकेट पर 533 रन का विशाल स्कोर बनाकर मैच ड्रॉ करा दिया। सौराष्ट्र की टीम ने पहली पारी में 521 रन का स्कोर बनाया था।
बड़ौदा ने चौथे और आखिरी दिन 10 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसे पहला झटका 110 के स्कोर पर आदित्य वाघमोड़े (32) के रूप में लगा। इसके बाद देवधर और सोलंकी ने दूसरे विकेट के लिए 233 रन जोड़े।
देवधर ने 336 गेंदों पर 29 चौके और तीन छक्के तथा सोलंकी ने 308 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलवा अतीत सेठ ने नाबाद 55 और भार्गव भट्ट ने 44 रन बनाए।