Advertisement

रणजी ट्रॉफी: केदार देवधर ने जड़ा दमदार दोहरा शतक, लेकिन सौराष्ट्र-बड़ौदा का मैच हुआ ड्रॉ

राजकोट, 1 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| कप्तान केदार देवधर (224) के शानदार दोहरे शतक और विष्णु सोलंकी (116) के शतक की मदद से बड़ौदा ने यहां सौराष्ट्र के खिलाफ खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के चौथे...

Advertisement
 Kedar Devdhar
Kedar Devdhar (© BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 01, 2018 • 11:51 PM

राजकोट, 1 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| कप्तान केदार देवधर (224) के शानदार दोहरे शतक और विष्णु सोलंकी (116) के शतक की मदद से बड़ौदा ने यहां सौराष्ट्र के खिलाफ खेले गए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के चौथे दिन शनिवार को नौ विकेट पर 533 रन का विशाल स्कोर बनाकर मैच ड्रॉ करा दिया। सौराष्ट्र की टीम ने पहली पारी में 521 रन का स्कोर बनाया था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 01, 2018 • 11:51 PM

बड़ौदा ने चौथे और आखिरी दिन 10 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसे पहला झटका 110 के स्कोर पर आदित्य वाघमोड़े (32) के रूप में लगा। इसके बाद देवधर और सोलंकी ने दूसरे विकेट के लिए 233 रन जोड़े। 

Trending

देवधर ने 336 गेंदों पर 29 चौके और तीन छक्के तथा सोलंकी ने 308 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलवा अतीत सेठ ने नाबाद 55 और भार्गव भट्ट ने 44 रन बनाए। 

सौराष्ट्र के लिए हार्दिक राठौर और धर्मेद्रसिंह जडेजा ने तीन-तीन युवराज सी तथा प्रेरक माकंड ने एक-एक विकेट लिए। 

इसी ग्रुप में गुजरात ने वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान मुंबई को नौ विकेट से मात दी। 

गुजरात को दूसरी पारी में जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने कप्तान प्रियांक पांचाल के नाबाद 112 रनों की मदद से एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। उनके अलावा केथन डी पटेल ने 55 और बी मेराई ने नाबाद 32 रन बनाए। 

मुंबई ने पहली पारी में 297 और दूसरी पारी में 187 रन का स्कोर बनाया था। वहीं, गुजरात ने अपनी पहली पारी में 281 रन बनाए थे। इस जीत की बदौलत गुजरात अब अपने ग्रुप में चार मैचों में दो जीत और दो ड्रॉ के साथ 16 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है। मुंबई को तीन मैचों में पहली हार मिली है। इससे पहले उसका दो मैच ड्रॉ रहा था। 

तीसरे मैच में रायपुर में विदर्भ ने मेजबान छत्तीसगढ़ को पूरे 10 विकेट से शिकस्त दी। विदर्भ ने अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 332 रन का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी। मेजबान छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 232 रन का स्कोर बनाया और वह विदर्भ से 100 रन पीछे रह गई। 

छत्तीसगढ़ की टीम दूसरी पारी में 143 रन पर सिमट गई और इस तरह विदर्भ को मैच जीतने के लिए 44 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने बिना कोई विकेट खोए 19.2 ओवर में हासिल कर लिया। 

विदर्भ की चार मैचों में यह पहली जीत है। उसके तीन मैच ड्रॉ रहे थे और अब वह 12 अंकों के साथ ग्रुप में तीसरे नंबर पर हैं। छत्तीसगढ़ की चार मैचों में यह पहली हार है। इससे पहले उसके तीनों मैच ड्रॉ रहे थे। छत्तीसगढ़ तीन अंकों के साथ ग्रुप में सबसे नीचे नौंवें नंबर पर है। 

ग्रुप-ए के चौथे मैच में मैसूर में कर्नाटक ने महाराष्ट्र को सात विकेट से हरा दिया। 

कर्नाटक के पहली पारी में बनाए गए 186 रन के जवाब में महाराष्ट्र की टीम पहली पारी में 113 रन पर सिमट गई थी और इस तरह कर्नाटक को 73 रन की बढ़त थी। 

दूसरी पारी में महाराष्ट्र की टीम ने 256 रन का स्कोर बनाया और इस तरह कर्नाटक को जीत के लिए 184 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने तीन विकेट खोकर पा लिया। कर्नाटक के लिए डी पल्लकल ने 77, डी निश्चल ने 61 और एम कुनैन अब्बास ने 34 रन बनाए। 

कर्नाटक की तीन मैचों में यह पहली जीत है। उसने इससे पहले दो मैच ड्रॉ खेले थे। कर्नाटक के अब 12 अंक हो गए हैं और वह ग्रुप में चौथे नंबर पर है।  
 

Advertisement

TAGS
Advertisement