भारतीय टीम सितंबर के महीने में टी20 एशिया कप (Asia Cup 2025) में हिस्सा लेनी वाली है जहां उन्हें रविवार, 14 सितंबर को पाकिस्तान (IND vs PAK) के साथ दुबई के मैदान पर मुकाबला खेलना है। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव (Kedar Jadhav) जो कि मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी के साथ जुड़े हुए हैं, उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, केदार जाधव ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर दुनिया के सामने अपनी राय रख दी है। उन्होंने ये साफ कर दिया है कि उनके अनुसार टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए। इतना ही नहीं, केदार जाधव ने दावे के साथ ये तक कहा कि "टीम इंडिया एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलेगी।"
वो ANI के साथ बात करते बोले, "मुझे लगता है टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ मुकाबला बिल्कुल भी नहीं खेलना चाहिए, और खेलेगी भी नहीं, मेरी ये राय है। जहां तक इंडिया का सवाल है, मुझे लगता है इंडिया जहां पर भी खेलेगी हमेशा जीतेगी। लेकिन जो आपने सवाल किया है, मुझे लगता है टीम इंडिया को ये मैच बिल्कुल नहीं खेलना चाहिए और खेलेंगे भी नहीं, ये मैं दांवे के साथ कहता हूं।"