शिखर धवन के बर्थडे पर साथी क्रिकेटरों ने इस तरह से दी बर्थडे की शुभकामनाएं ! Images (twitter)
12 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन आज (5 दिसंबर) अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं। साल 1985 में दिल्ली में जन्मे शिखर भारतीय टीम में गब्बर के नाम से मशहूर हैं। उन्होंने कई मौकों पर अपने दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है।
धवन के बर्थडे पर फैन्स से लेकर उनके चाहने वाले उनको बर्थडे विश कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर्स भी धवन को बर्थडे विश करने में पीछे नहीं हैं।
जसप्रीत बुमराह ने धवन को बर्थडे विश कर बधाई दी है। हार्दिक पांड्या से लेकर पुजारा तक ने अपने दोस्त और साथी क्रिकेटर्स को बधाई दी है।
Happy birthday mera jatta have a blast and keep smiling always @SDhawan25 pic.twitter.com/cT01pvPolV
— hardik pandya (@hardikpandya7) December 5, 2019