Cricket Image for VIDEO : केन्या की लड़कियों से सीखिए, मैच जीतने के बाद कैसे मनाया जाता है जश्न (Image Source: Google)
क्रिकेट के मैदान पर वैसे तो कई बार मनोरंजन करने वाले पल देखने को मिलते हैं जिन्हें देखकर दिल बाग़-बाग़ हो जाता है। अगर क्रिकेट फील्ड पर सबसे रोमांचित करने वाली टीम की बात की जाए, तो वो बिना शक के वेस्टइंडीज की टीम होगी जो अपने फैंस का अलग-अलग तरह से मनोरंजन करती है।
हम सब जानते हैं कि कैरेबियाई खिलाड़ी अपने डांस के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें केन्या की महिला टीम की दो खिलाड़ी मैच जीतने के बाद ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं।
इस वीडियो में वो कैरेबियाई खिलाड़ियों के डांस को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं। फैंस इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं।