रॉबिन उथप्पा ने बिहार के खिलाफ तूफानी पारी में की छक्कों की बरसात,सिर्फ 53 गेंद में केरल को जिताया मैच
रॉबिन उथप्पा की तूफानी पारी के दम पर केरल ने रविवार (28 फरवरी) को बेंगलुरु के अलूर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में बिहार को 9 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की तूफानी पारी के दम पर केरल ने रविवार (28 फरवरी) को बेंगलुरु के अलूर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में बिहार को 9 विकेट से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम सिर्फ 148 रनों पर ढेर हो गई। अगले राउंड में क्वालिफाई करने के लिए केरल को यह मुकाबला सिर्फ 16.2 ओवरों में जीतना था। लेकिन केरल ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 8.5 ओवरों (53 गेंद) में ही जीत हासिल कर ली।
Trending
उथप्पा ने 32 गेंदों में 4 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रनों की पारी खेली। उथप्पा ने अपनी पारी के दौरान विकास पटेल के एक ही ओवर में 5 छक्के जड़े। इसके अलावा विष्णु विनोद ने 12 गेंदों में 37 रन, वहीं संजू सैमसन ने 9 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए।
Kerala finish with four wins in five games and an NRR of 1.243.
— Deepu Narayanan (@deeputalks) February 28, 2021
They would need Railways to beat Karnataka AND Odisha to make UP bat for at least 32 overs to chase down 148 to finish first in Group C.#VijayHazareTrophy2021 https://t.co/EyhEXBxQ5P
उथप्पा इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं। इससे पहले उन्होंने 107, 91 और 100 रन बनाए थे और एक पारी में शून्य पर आउट हो गए थे।
बिहार के लिए बबलू कुमार ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया।
केरल के लिए गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए एस.श्रीसंत ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। जलज सक्सेना ने 3, एमडी निधेश ने 2 और अक्षय चंद्रन ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।