Advertisement
Advertisement
Advertisement

संजू सैमसन फंसे मुसीबत में, कर दी ऐसी गलती कि मिली बड़ी सजा

तिरुवनंतपुरम, 31 अगस्त | केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने शुक्रवार को अपने राज्य की टीम के पांच खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया जबकि आठ खिलाड़ियों पर जुर्माना ठोंका। जिन खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat August 31, 2018 • 20:36 PM
संजू सैमसन फंसे मुसीबत में, कर दी ऐसी गलती कि मिली बड़ी सजा Images
संजू सैमसन फंसे मुसीबत में, कर दी ऐसी गलती कि मिली बड़ी सजा Images (Twitter)
Advertisement

तिरुवनंतपुरम, 31 अगस्त | केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने शुक्रवार को अपने राज्य की टीम के पांच खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया जबकि आठ खिलाड़ियों पर जुर्माना ठोंका। जिन खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन भी शामिल हैं। इन सभी को राज्य की टीम के कप्तान सचिन बेबी के विरोध पर सजा मिली है।  दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

केसीए के सचिव श्रीजीत नायर द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि खिलाड़ियों के साथ व्यक्तिगत सुनवाई के बाद यह बात साफ थी कि यह सभी खिलाड़ी टीम की शांति, सौहार्द, स्थिरता व केसीए के हितों को नुकसान पहुंचा रहे थे। साथ ही कप्तान के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान में शामिल थे।

नायर ने कहा, "कप्तान और केसीए को बदनाम करने के लिए सोचा समझा अभियान चलाया जा रहा है। इसलिए सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि पांच खिलाड़ियों पर प्रतिबंध और आठ पर जुर्माना लगाया जाए।"

जिन खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा है वो अगले तीन वनडे मैच नहीं खेलेंगे और जिन पर जुर्माना लगा है उनपर वन डे के लिए पेनाल्टी बीसीसीआई के तीन दिन के मैच फीस के बराबर होगी। जिन पांच खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें राइफी विन्सेंट गोमेज, संदीप.एस. वरियर, रोहन प्रेम, आसिफ के और मोहम्मद अजहरुद्दीन शामिल हैं। 

जिन खिलाड़ियों पर जुर्माना लगा है उनमें अभिषेक मोहन, अक्षय के.सी, फाबिद फारूक अहमद, निधीश एम.डी, संजू सैमसन, सलमान निजार, सिजोमोन जोसेफ और वी.ए. जगदीश शामिल हैं। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

खिलाड़ियों से कहा गया कि वह जुर्माने की रकम मुख्यमंत्री राहत कोष में 15 सितंबर से पहले जमा कराएं और इसका सबूत पेश करें। केसीए ने खिलाड़ियों को आगे इस तरह के विवाद से बचने की चेतावनी दी है। 

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement