इंडियन प्रीमियर लीग 2023 अपने आखिरी चरण तक पहुंच चुका है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टूर्नामेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं अब आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार (26 मई) को खेला जाएगा। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम आईपीएल 2023 के फाइनल में सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार (28 मई) को खिताब के लिए भिड़ती नज़र आएगी। हालांकि क्वालीफायर 2 से पहले ही इंग्लिश क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
दरअसल, केविन पीटरसन का मानना है कि इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम यह खिताब नहीं जीत सकेगी। जी हां, केविन पीटरसन ने ऐसी ही भविष्यवाणी कर दी है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'मैं मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला देखना चाहूंगा। और अगर ऐसा होता है तो इस केस में मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 का टाइटल जीत जाएगी।'
