Advertisement

पीटरसन की आत्मकथा से जुड़े विवाद से इंग्लैंड टीम को नुकसान होगा-स्ट्रास

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने कहा है कि केविन पीटरसन की आत्मकथा के प्रकाशन से जुड़े

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2015 • 08:30 AM
andrew-strauss
andrew-strauss ()
Advertisement

लंदन/नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (हि.स.) । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने कहा है कि केविन पीटरसन की आत्मकथा के प्रकाशन से जुड़े विवाद से इंग्लैंड क्रिकेट टीम को नुकसान होगा। स्ट्रास ने कहा कि उन्हें डर है कि इन आरोपों का मौजूदा कप्तान एलेस्टेयर कुक और उनकी टीम पर खराब असर होगा। स्ट्रास का भी पीटरसन से मतभेद रहा है और पीटरसन ने 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की घरेलू श्रृंखला के दौरान दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को एसएमएस भेजे जिनमें स्ट्रास की आलोचना की गई थी। स्ट्रास ने कहा कि वह आत्मकथा से शुरू हुए विवादों से निराश हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस समय काफी पागलपन चल रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ कई अफवाहों और प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। मैं तथ्यों को तवज्जो देना चाहूंगा। यह जैसे को तैसा वाला मामला है और मुझे नहीं लगता कि इससे इंग्लैंड क्रिकेट टीम का भला होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यहां पीड़ित केविन पीटरसन, एंडी फ्लावर या मैट प्रायर या कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम, एलेस्टेयर कुक और पीटर मूर्स हैं जिन्हें अब टीम का मनोबल बढाना होगा।’’

Trending


गौरतलब है कि आरोपों प्रत्यारोपों के दौर के बाद पीटरसन की किताब की बिक्री कल शुरू हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS