Advertisement

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की मदद के इंग्लैंड जाएंगे ये 4 तेज गेंदबाज,बीसीसीआई ने किया ऐलान

मुंबई, 16 अप्रैल (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की मदद कराने के लिए खलील अहमद सहित चार तेज गेंदबाजों को टीम के साथ इंग्लैंड भेजने का फैसला

Advertisement
Khaleel Ahmed
Khaleel Ahmed (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 16, 2019 • 03:46 PM

मुंबई, 16 अप्रैल (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की मदद कराने के लिए खलील अहमद सहित चार तेज गेंदबाजों को टीम के साथ इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 16, 2019 • 03:46 PM

बीसीसीआई ने सोमवार देर रात एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। इन चार तेज गेंदबाजों में खलील के अलावा अवेश खान, नवदीप सैनी और दीपक चाहर शामिल हैं। बोर्ड ने बताया कि ये चारों गेंदबाज इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ रहेंगे, लेकिन वे 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। 

Trending

बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करने के बाद कहा कि ये चारों तेज गेंदबाज इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ रहते हुए बल्लेबाजों को नेट्स में अभ्यास कराएंगे और भारतीय टीम की वर्ल्ड कप तैयारियों में मदद करेंगे। 

यह चारों तेज गेंदबाज इस समय आईपीएल के 12वें संस्करण में विभिन्न टीमों के साथ खेल रहे हैं। इनमें खलील सनराइजर्स हैदराबाद, अवेश दिल्ली कैपिटल्स, दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स और नवदीप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम का हिस्सा हैं।

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए सोमवार को भारतीय टीम का ऐलान किया। 

टीम चयन में ऋषभ पंत के युवा जोश पर दिनेश कार्तिक का अनुभव भारी पड़ गया। अंबाती रायडू के स्थान पर हरफनमौला विजय शंकर को वर्ल्ड कप का टिकट दिया गया।
 

Advertisement

Advertisement