Cricket Image for पोलार्ड की आंधी में उड़े कगिसो रबाडा, तीन छक्कों समेत लूट लिए एक ओवर में 25 रन (Image Source: Google)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा टी-20 मैच जीतकर वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया है। चौथे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड का बल्ला जमकर बरसा। उनकी 25 गेंदों पर खेली गई 51 रनों की पारी की बदौलत ही कैरेबियाई टीम 167 के स्कोर तक पहुंच पाई।
अपनी धुआंधार पारी के दौरान पोलार्ड ने पांच गगनचुंबी छक्के और दो चौके भी लगाए। इस दौरान पोलार्ड का रौद्र रूप देखने को मिला और उन्होंने कगिसो रबाडा द्वारा किए गए 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर कुल 25 रन लूट लिए।
इस ओवर में रबाडा ने यॉर्कर से लेकर अपने सभी हथियार इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन पोलार्ड के सामने उनकी एक भी ना चली। पोलार्ड को उनकी इस धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी नवाजा गया।