पोलार्ड की आंधी में उड़े कगिसो रबाडा, तीन छक्कों समेत लूट लिए एक ओवर में 25 रन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा टी-20 मैच जीतकर वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया है। चौथे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड का बल्ला जमकर बरसा। उनकी 25 गेंदों पर खेली गई
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा टी-20 मैच जीतकर वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया है। चौथे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड का बल्ला जमकर बरसा। उनकी 25 गेंदों पर खेली गई 51 रनों की पारी की बदौलत ही कैरेबियाई टीम 167 के स्कोर तक पहुंच पाई।
अपनी धुआंधार पारी के दौरान पोलार्ड ने पांच गगनचुंबी छक्के और दो चौके भी लगाए। इस दौरान पोलार्ड का रौद्र रूप देखने को मिला और उन्होंने कगिसो रबाडा द्वारा किए गए 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर कुल 25 रन लूट लिए।
Trending
इस ओवर में रबाडा ने यॉर्कर से लेकर अपने सभी हथियार इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन पोलार्ड के सामने उनकी एक भी ना चली। पोलार्ड को उनकी इस धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी नवाजा गया।
बल्ले से कमाल दिखाने के बाद पोलार्ड ने गेंद से भी अपनी छाप छोड़ी और दक्षिण अफ्रीका के भरोसेमंद बल्लेबाज़ रैसी वैन्डर डूसेन का अहम विकेट हासिल किया। अब सीरीज 2-2 से बराबर है और सभी फैंस की निगाहें आखिरी टी-20 पर टिक चुकी हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि बाज़ी किस टीम के हाथ लगती है।