CPL 2019 की शुरुआत से पहले नाईट राइडर्स को झटका, कप्तान ड्वेन ब्रावो हुए चोटिल, इस दिग्गज को मिली कप्तानी
4 सितंबर,नई दिल्ली । कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2019 की शुरूआत से ठीक पहले तीन बार की चैंपियन त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। खतरनाक ऑलराउंडर औऱ टीम के कप्तान ड़्वेन ब्रावो प्रैक्टिस सेशन के दौरान...
4 सितंबर,नई दिल्ली । कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2019 की शुरूआत से ठीक पहले तीन बार की चैंपियन त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। खतरनाक ऑलराउंडर औऱ टीम के कप्तान ड़्वेन ब्रावो प्रैक्टिस सेशन के दौरान उंगली में लगी चोट के कारण शुरुआती मैचों से बाहर हो गए हैं।
ब्रावो की गैरमौजूदगी में काइरोन पोलार्ड को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। फ्रेंचाइजी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।
Trending
इसके अलावा न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज कॉलिन मुनरो भी शुरुआत के 3 मैचों से बाहर हो गए हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा है। मुनरो की जगह वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस पहले तीन मैचों में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
बता दें कि नाइट राइडर्स की टीम अब तक तीन बार चैंपियन बन चुकी है। 2015 में पहली बार चैंपियन बनने के बाद 2017 औऱ 2018 में भी उसने खिताब पर कब्जा किया।
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 की शुरूआत 5 सितंबर को होगी और पहला मैच त्रिनबागो नाइट राइडर्स और सैंट किट्स और नेविस पैट्रिएट्स के बीच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।