मुंबई के एक इवेंट में विराट कोहली और सुनील ग्रोवर आमने-सामने आए और फिर जो माहौल बना, उसने सबको हंसी से लोटपोट कर दिया। ग्रोवर के कपिल देव वाले एक्ट पर कोहली इतना हंसे कि खुद ही अपनी पसलियां पकड़ लीं। वहीं, शो के होस्ट गौरव कपूर ने भी मज़ाक करते हुए कोहली को ‘दो दिन बाद मैच’ की याद दिला दी।
भारतीय स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली इस वक्त देश लौटकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन रांची पहुंचने से ठीक पहले मुंबई में उनके साथ एक बेहद मज़ेदार वाक्या हुआ। इंडियन कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ एक इवेंट में कोहली इस कदर हँसे कि उनकी पसलियों में हल्का-सा खिंचाव तक महसूस हो गया।
इवेंट में सुनील ग्रोवर अपने फेमस ‘कपिल देव’ वाले किरदार में स्टेज पर पहुंचे। उनका लहज़ा, एक्सप्रेशंस और पंचलाइन इतनी जबरदस्त थीं कि पूरा हाल ठहाकों से गूंज उठा। विराट कोहली भी खुद को रोक नहीं पाए और लगातार हंसते रहे। एक वायरल वीडियो में दिखता है कि कोहली हंसते-हंसते अपनी पसलियां पकड़ लेते हैं, जिस पर ग्रोवर मज़ाक में पूछते हैं, “सब ठीक-ठाक है?”