आईपीएल के 31वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला। मैच के दौरान कई ऐसे पल आए जब रोमांच इतना बढ़ गया कि फैंस की सांसे अटक गईं। पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
इस बीच पंजाब के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वायरल हो रही तस्वीरों में मैक्सवेल ढेर सारे सॉफ्ट ड्रिंक कैन ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। मैक्सवेल की इस तस्वीर पर पंजाब के ही खिलाड़ी जेम्स नीशम ने रिएक्ट किया है। नीशम ने मस्ती भरे अंदाज में लिखा, 'जब आप बिलियन डॉलर कमा रहे हैं, लेकिन फिर भी रूम सर्विस स्टाफ को कोक के लिए कुछ पैसों का भुगतान नहीं करना चाहते हों।'
नीशम ने अपने ट्वीट में लिखा, 'क्या वह अब भी वहां है?' नीशम के इस ट्वीट का जवाब देते हुए मैक्सवेल ने लिखा, 'हो भी सकता है और नहीं भी।' मैक्सवेल की इस तस्वीर पर यूजर्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। मैक्सवेल का यह सीजन कुछ खास नहीं रहा और वह अपनी बल्लेबाजी को लेकर लागातार सवालों के घेरे में बने हुए हैं। मैक्सवेल ने इस सीजन में 8 मैचों में अबतक 58 रन ही बनाए हैं।
