Advertisement

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर दूसरे टेस्ट से बाहर, इंजेक्शन लेकर की थी गेंदबाजी

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) पैर की ऊंगलियों में फ्रेक्चर के कारण तीन जनवरी से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में पाकिस्तानी बल्लेबाज फवाद आलम...

Advertisement
 Kiwi Pacer Neil Wagner ruled out of second Test after brave show in first
Kiwi Pacer Neil Wagner ruled out of second Test after brave show in first (New Zealand Pacer Neil Wagner)
IANS News
By IANS News
Dec 31, 2020 • 04:23 PM

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) पैर की ऊंगलियों में फ्रेक्चर के कारण तीन जनवरी से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में पाकिस्तानी बल्लेबाज फवाद आलम और फहीम अशरफ का विकेट लिया था। 

IANS News
By IANS News
December 31, 2020 • 04:23 PM

विश्व टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर रहते हुए साल का समापन करने वाले वैगनर पैर की ऊंगलियों में फ्रेक्चर के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेले थे। दोबारा गेंदबाजी पर उतरने से पहले उन्होंने दर्दनिवारक इंजेक्शन लिए थे।

Trending

वैगनर को छह सप्ताह के आराम के लिए कहा गया है और अब उनकी जगह मैट हेनरी को टीम में शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड ने माउंट माउंगानुई के बे-ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन बुधवार को पाकिस्तान को 101 रनों से हरा दिया। इसी के साथ उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।

पांचवें और आखिरी दिन पाकिस्तान ने दिन की शुरूआत 71 रनों पर तीन विकेट के साथ की। उसे जीतने के लिए 302 रन चाहिए थे जबकि सात विकेट ही उसके पास बचे थे। कीवी टीम के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण ने पाकिस्तान को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और 271 रनों ढेर कर जीत हासिल की।

Advertisement

Advertisement