शुभमन गिल (57) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने यहं दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 49वें मुकाबलें में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उनका यह फैसला बेहद खराब साबित हुआ। हैदराबाद ने 20 ओवर में आट विकेट पर महज 115 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया। हैदराबाद कि ओर से जेसन होल्डर ने दो जबकि राशिद खान और सिद्दार्थ कौल ने एक-एक विकेट लिए। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इस जीत के साथ केकेआर के 12 पॉइंट हो गए हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर बनी हुई है।
RCB Have Qualified For the Play-offs, Just one more spot up for grabs!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 3, 2021
Who will be the fourth to qualify?#IPL #IPL2021 #Cricket #KKRvSRH #RCBvPBKS pic.twitter.com/Gmt0TPzsck
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने केकेआर के लिए पारी की शुरूआत की। लगातार केकेआर के लिए रन बना रहे अय्यर (8) को कौल ने आउट कर केकेआर को पहला झटका दिया। इसके बाद एक और फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (7) भी जल्दी आउट हो गए। दूसरे छोड़ से गिल केकेआर की पारी को लगातार आगे बढ़ाते रहे। त्रिपाठी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने नितीश राणा।