IPL 2021: शुभमन गिल के दम पर KKR ने हैदराबाद को 6 विकेट से हाराया,देखें पॉइंट्स टेबल और स्कोरकार्ड
शुभमन गिल (57) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने यहं दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 49वें मुकाबलें में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया। हैदराबाद के कप्तान केन...
शुभमन गिल (57) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने यहं दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 49वें मुकाबलें में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उनका यह फैसला बेहद खराब साबित हुआ। हैदराबाद ने 20 ओवर में आट विकेट पर महज 115 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया। हैदराबाद कि ओर से जेसन होल्डर ने दो जबकि राशिद खान और सिद्दार्थ कौल ने एक-एक विकेट लिए। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इस जीत के साथ केकेआर के 12 पॉइंट हो गए हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर बनी हुई है।
Trending
RCB Have Qualified For the Play-offs, Just one more spot up for grabs!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 3, 2021
Who will be the fourth to qualify?#IPL #IPL2021 #Cricket #KKRvSRH #RCBvPBKS pic.twitter.com/Gmt0TPzsck
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने केकेआर के लिए पारी की शुरूआत की। लगातार केकेआर के लिए रन बना रहे अय्यर (8) को कौल ने आउट कर केकेआर को पहला झटका दिया। इसके बाद एक और फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (7) भी जल्दी आउट हो गए। दूसरे छोड़ से गिल केकेआर की पारी को लगातार आगे बढ़ाते रहे। त्रिपाठी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने नितीश राणा।
राणा ने गिल का बखूबी साथ निभाया और दोनों के बीच 55 रनों की साझेदारी हुई। इस बढ़ती साझेदारी को कौल ने गिल को आउट कर तोड़ा। गिल ने 51 गेंदों में दस चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेली। इसके बाद राणा भी जल्दी आउट (33) हो गए।
इसके बाद विकेटकीपर दिनेश कार्तिक कप्तान इयोन मोर्गन के साथ मिलकर टीम को जीत के दहलिज तक लेकर गए। कार्तिक ने 12 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 18 मोर्गन भी तीन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले, हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा बिना खाता खोले आउट हो गए। साहा को साउदी ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विलियमसन और सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने लगे। दोनो के बीच 15 रनों की ही साझेदारी हुई की मावी ने रॉय (10) को आउट कर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया।
विलियमसन एक छोड़ से सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे थे और उनका साथ देने आए मैदान पर प्रियम गर्ग। दोनो के बीच 22 रनों की साझेदारी हुई।
What A Win For KKR In a must-win game!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 3, 2021
.
.#IPL #IPL2021 #KKRvSRH #Cricket pic.twitter.com/FVmUdoiuoy
विलियमसन को शाकिब ने रन आउट कर के हैदराबाद को करारा झटका दिया। विलियमसन 21 गेंदों में चार चौकों की मदद से 26 रन बनाए।
इसके बाद अभिषेक शर्मा (6) के रुप में हैदराबाद को एक और झटका लगा।
अभिषेक के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए अबदुल समद और गर्ग के साथ पारी आगे बढ़ाया पर गर्ग को चक्रवर्ती ने आउट कर हैदराबाद की कमर तोड़ दी। गर्ग 31 गेंदों में एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए। इसके बाद समद (25), जेसन होल्डर (2), राशिद खान (8) रना बनाकर आउट हुए जबकि भुवनेश्वर कुमार और सिद्दार्थ कौल सात-सात रन बनाकर नाबाद रहे।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
केकेआर की ओर से टिम साउदी, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए जबकि शाकिब अल हसन ने एक विकेट लिए।