आईपीएल 2023 के 28वें मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) अर्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराया। यह दिल्ली की इस टूर्नामेंट में पहली जीत है। दिल्ली को इससे पहले लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दे कि बारिश के कारण यह मैच करीब 1:30 घंटे बाद शुरू हुआ था। इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने कहा कि हमने 15 से 20 रन कम बनाये।
नितीश ने कहा, "मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं। मुझे लगता है कि हमने 15-20 रन कम बनाये थे। मुझे क्रीज पर लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। मेरी आउट होना टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। हमारे गेंदबाजों को श्रेय जाता है। अगले मैचों के लिए शुभ संकेत। उनकी पावरप्ले में हुई बल्लेबाजी ने उन्हें जीत दिलाई। एक टीम के रूप में अच्छा करने की जरूरत है।"
इससे पहले उन्हें लगातार 5 मैचों में हार मिली थी। दिल्ली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। कोलकाता ने इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में वेंकटेश अय्यर की जगह अनुकूल रॉय को खिलाया। वहीं दिल्ली ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ईशांत शर्मा की जगह पृथ्वी शॉ को खिलाया। आपको बता दे कि बारिश के कारण यह मैच करीब 1:30 घंटे बाद शुरू हुआ था।