Advertisement

हार के बाद नितीश राणा ने दिखाया बड़ा दिल,ऐसा कहकर खुद को हार के लिए ठहराया जिम्मेदार

आईपीएल 2023 के 28वें मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराया।

Advertisement
हार के बाद नितीश राणा ने दिखाया बड़ा दिल,ऐसा कहकर खुद को हार के लिए ठहराया जिम्मेदार
हार के बाद नितीश राणा ने दिखाया बड़ा दिल,ऐसा कहकर खुद को हार के लिए ठहराया जिम्मेदार (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Apr 21, 2023 • 12:37 AM

आईपीएल 2023 के 28वें मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner)  अर्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराया। यह दिल्ली की इस टूर्नामेंट में पहली जीत है। दिल्ली को इससे पहले लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दे कि बारिश के कारण यह मैच करीब 1:30 घंटे बाद शुरू हुआ था। इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने कहा कि हमने 15 से 20 रन कम बनाये। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
April 21, 2023 • 12:37 AM

नितीश ने कहा, "मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं। मुझे लगता है कि हमने 15-20 रन कम बनाये थे। मुझे क्रीज पर लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। मेरी आउट होना टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। हमारे गेंदबाजों को श्रेय जाता है। अगले मैचों के लिए शुभ संकेत। उनकी पावरप्ले में हुई बल्लेबाजी ने उन्हें जीत दिलाई। एक टीम के रूप में अच्छा करने की जरूरत है।"

Trending

इससे पहले उन्हें लगातार 5 मैचों में हार मिली थी। दिल्ली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। कोलकाता ने इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में वेंकटेश अय्यर की जगह अनुकूल रॉय को खिलाया। वहीं दिल्ली ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ईशांत शर्मा की जगह पृथ्वी शॉ को खिलाया। आपको बता दे कि बारिश के कारण यह मैच करीब 1:30 घंटे बाद शुरू हुआ था। 

कोलकाता पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 127 के स्कोर पर लुढ़क गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 43(39) रन जेसन रॉय ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा आंद्रे रसेल ने नाबाद 38(31) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 4 छक्के लगाए। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट ईशांत शर्मा, एनरिक नॉर्खिया, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने चटकाए। मुकेश कुमार भी एक विकेट लेने में सफल रहे। 

Also Read: IPL T20 Points Table

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 128 रन बनाकर मैच को जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 57(41) कप्तान डेविड वॉर्नर ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके लगाए। वहीं मनीष पांडे ने 21(23) और अक्षर पटेल ने 19(22) रन का योगदान दिया। कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट नितीश राणा, अनुकुल रॉय और वरुण चक्रवर्ती को मिला। 

Advertisement

Advertisement