Advertisement
Advertisement
Advertisement

KKR के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने चुनी ऑलटाइम XI, 4 मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को दी जगह

कोलकाता नाइट राइडर्स के वर्तमाम हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने बीते दिनों अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन टीम का चुनाव किया था। ब्रेंडन मैकुलम ने अपनी टीम में मुंबई इंडियंस से खेल चुके 4 खिलाड़ियों को शामिल किया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma May 07, 2022 • 11:10 AM
Cricket Image for Kkr Head Coach Brendon Mccullum All Time Xi Sachin Tendulkar Trent Boult
Cricket Image for Kkr Head Coach Brendon Mccullum All Time Xi Sachin Tendulkar Trent Boult (brendon mccullum all time xi)
Advertisement

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और आईपीएल टीम केकेआर के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) ने कुछ वक्त पहले अपनी फेवरेट ऑलटाइम XI टीम का चुनाव किया था। ब्रेंडन मैकुलम ने अपनी टीम में मुंबई के लिए खेल रहे या मुंबई से खेल चुके खिलाड़ियों पर काफी ज्यादा भरोसा जताया। ब्रेंडन मैकुलम जिन्होंने 101 टेस्ट, 71 टी-20 और 260 वनडे मैचों में कीवी टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला उनके नाम 14 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। 

ब्रेंडन मैकुलम ने अपनी टीम में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर के अलावा रिकी पोंटिंग, मिचेल जॉनशन और ट्रेंट बोल्ट को भी जगह दी है। ये सभी खिलाड़ी कभी ना कभी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, इनमें से सचिन ही केवल ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने पूरे करियर मुंबई इंडियंस के लिए ही क्रिकेट खेला।

Trending


ब्रेंडन मैकुलम केकेआर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चैन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेले चुके हैं। ब्रेंडन मैकुलम ने 2008 में आईपीएल के पहले मैच में ही विस्फोटक शतक जड़ा था। ब्रेंडन मैकुलम ने आरसीबी के खिलाफ 158 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा ब्रेंडन मैकुलम ने अपनी टीम का कप्तान महान वेस्टइंडीज खिलाड़ी विव रिचर्डस को बनाया है। विव रिचर्डस की गिनती क्रिकेट के दिग्गजों में होती है।

यह भी पढ़ें: DC के कोच रिकी पॉन्टिंग ने चुनी ऑलटाइम XI, 3 आईपीएल कैप्टन को किया शामिल

Brendon McCullum All time XI: क्रिस गेल (PBKS), सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस), रिकी पोंटिंग (मुंबई इंडियंस), ब्रायन लारा, विव रिचर्डस, जैक कैलिस (केकेआर), एडम क्रेग गिलक्रिस्ट (डेक्कन), टिम साउदी (केकेआर), शेन वॉर्न (राजस्थान रॉयल्स), ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस), मिचेल जॉनसन (मुंबई इंडियंस)।


Cricket Scorecard

Advertisement