रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शनिवार (17 मई) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मुकाबला बिना एक गेंद के खेल के ही रद्द हो गया। इस मुकाबले के बेनतीजा रहने के साथ ही मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइजर्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। इस सीजन यह कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा मुकाबला है जो बारिश की भेंट चढ़ा है।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स तीन तीसरी बार खिताब अपने नाम किया था। लेकिन मौजूदा सीजन में प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर सकी। यह लगातार तीसरी बार है जब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चैंपियन बनने के अगले सीजन में प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई है। इससे पहले साल 2012 और 2014 में भी कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी थी, लेकिन अगले सीजन में प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।
आईपीएल के इतिहास में इससे पहले मुंबई इंडियंस के नाम ही खराब रिकॉर्ड दर्ज है। मुंबई की टीम भी तीन बार चैंपियन बनने के बाद अगले सीजन प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई है। मुंबई 2015, 2017 और 2020 में चैंपियन बनी और अगले सीजन प्लेऑफ से आगे नहीं जा सकी।