Kolkata Knight Riders (Google Search)
कोलकाता, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12वें संस्करण के लिए तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर और लेग स्पिनर केसी करियप्पा को टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, संदीप और करियप्पा को चोटिल कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी की जगह टीम में जगह मिली है।
केरल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले वारियर इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अब तक 46 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 153 विकेट हासिल किए हैं।
वहीं, लेग स्पिनर करियप्पा आईपीएल में इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब टीम की ओर से खेल चुके हैं। वह कोलकाता की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। 24 वर्षीय करियप्पा ने अब तक 28 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 विकेट चटकाए हैं।