Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals, IPL 2024 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सोमवार, 29 अप्रैल को कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप सुनील नारायण को कप्तान बना सकते हैं। इस कैरेबियाई ऑलराउंडर ने पिछले मैच में 32 बॉल पर 71 रन की तूफानी पारी खेली थी। इतना ही नहीं, उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए भी एक विकेट चटकाया था। नारायण सीजन में अब तक 8 मैचों में 357 रन बना चुके हैं और उनके नाम 10 विकेट भी दर्ज हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप जेक फ्रेजर-मैक्गर्क को चुन सकते हो। ये यंग बैटर सीजन में अब तक 5 मैचों में 3 हाफ सेंचुरी ठोककर 247 रन बना चुका है। पिछले मैच में उन्होंने 27 बॉल पर 84 रन बनाए थे।