Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals, IPL 2024 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 31वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार, 16 अप्रैल को कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप सुनील नारायण को कप्तान बना सकते हैं। ये कैरेबियाई ऑलराउंडर आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। नारायण टूर्नामेंट में अब तक 5 मैचों में 183 की स्ट्राइक रेट से 167 रन ठोक चुके हैं। इतना ही नहीं, नारायण ने इस दौरान 5 विकेट भी झटके हैं। उनके पास 503 टी20 मैचों का अनुभव है ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप रियान पराग को चुन सकते हो। रियान पराग गजब की फॉर्म में हैं और टूर्नामेंट में 71 की औसत से 6 इनिंग में 284 रन ठोक चुके हैं।