Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, Dream 11 Team
IPL 2023 का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच KKR के होम ग्राउंड ईडन गार्डन पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें 2 में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल पर चौथे पायदान पर है। वहीं बात करें अगर ऑरेंज आर्मी यानी सनराइजर्स हैदराबाद की तो उन्हें अब तक खेले तीन मैचों में 1 जीत और दो हार मिली है।
इस मैच में आप मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण पर दांव खेल सकते हैं। नारायण अब तक सीजन में तीन मैचों में केकेआर के लिए कुल 6 विकेट झटक चुके हैं। पिछली बार इस ग्राउंड पर नारायण ने अपने कोटे के चार ओवर में महज 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। वह बड़े शॉट्स लगाने की भी कला रखते हैं। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर वेंकटेश अय्यर या एडेन मार्कराम को चुना जा सकता है।