कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां शेख जाएद स्टडियम में आईपीएल 2021 के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 172 रनों का लक्ष्य दिया है। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन बनाए हैं और इस स्कोर तक पहुंचने में विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने अहम योगदान दिया।
पिछले काफी समय से कमेंट्री के ज़रिए फैंस का मनोरंजन करने वाले कार्तिक को दूसरे हाफ में पहली बार बल्लेबाज़ी का मौका मिला और उन्होंने दिखा दिया कि बेशक उन्होंने पिछले काफी समय से बल्लेबाज़ी ना की हो लेकिन उनके बल्ले की धार अभी भी खत्म नहीं हुई है।
चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में केकेआर को आखिरी ओवरों में अच्छे फिनीश की ज़रूरत थी और वो फिनीश कार्तिक से बढ़िया और कौन कर सकता था। कार्तिक ने आखिरी ओवरों में तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 11 गेंदों में 26 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का भी निकला।