Cricket Image for केएल राहुल ने 1 रन बनाते ही रचा इतिहास, सबसे तेज 5000 टी-20 रन बनाने वाले भारतीय ब (Image Source: Google)
पंजाब किंग्स के कप्तान और स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने सनराइजर्स हैदारबाद के खिलाफ बुधवार (21 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम मैदान पर 6 गेंदों में 4 रन की पारी खेली। पंजाब की पारी की पहली गेंद पर राहुल ने अपना खाता खोलते ही इतिहास रच दिया।
इस 1 रन के साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 टी-20 रन (Fastest 5000 T20 Runs) बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। राहुल ने सिर्फ 143 पारियों में यह कारनामा किया है। इस मामले में राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज शॉन मार्श के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। मार्श ने 144 पारियों में अपने 5000 टी-20 रन पूरे किए थे।
सबसे तेज 5000 टी-20 रन के आंकड़े तक पहुंचने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है। गेल ने इसके लिए सिर्फ 132 पारियां खेली थी।