Advertisement

केएल राहुल ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे, टी-20 में बना दिया नया रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस के खिलाफ बेशक लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 22, 2023 • 20:15 PM
Cricket Image for केएल राहुल ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे, टी-20 में बना दिया नया रिकॉर्ड
Cricket Image for केएल राहुल ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे, टी-20 में बना दिया नया रिकॉर्ड (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2023 के 30वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 7 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत हासिल कर ली है। इस मैच में बेशक लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन राहुल के लिए ये मैच काफी अच्छा रहा। उन्होंंने 61 गेंदों में 68 रनों की पारी के दौरान एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

राहुल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए टी-20 क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज़ 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। राहुल ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 197 पारियों का समय लिया जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136 का रहा। राहुल से पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 212 टी-20 पारियों में 7000 रन पूरे किए थे लेकिन राहुल ने उनसे 15 पारियों का कम समय लिया और ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Trending


इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिखर धवन हैं जिन्होंने टी-20 में 7000 रन पूरे करने के लिए 246 पारियों का समय लिया। हालांकि, राहुल ये कीर्तिमान बनाकर भी नाखुश होंगे क्योंकि उनकी टीम एक जीता हुआ मैच हार गई। राहुल इस मैच में 19वें ओवर तक खड़े हुए थे और जब तक वो थे ऐसा कभी भी नहीं लगा कि लखनऊ की टीम ये मैच हार सकती है लेकिन गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहित शर्मा ने 20वें ओवर में इतनी शानदार गेंदबाजी की जिसे हर कोई देखता ही रह गया।

Also Read: IPL T20 Points Table

आखिरी ओवर में जीतने के लिए लखनऊ को 12 रन की दरकार थी और केएल राहुल स्ट्राइक पर थे लेकिन मोहित ने ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल को आउट कर दिया और इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने खतरनाक स्टोइनिस को भी शून्य पर पवेलियन भेजकर लखनऊ के खेमे में हड़कंप मचा दिया। इसके बाद इस ओवर में दो रनआउट हुए और अंत में गुजरात की टीम 7 रन से ये मैच जीत गई।


Cricket Scorecard

Advertisement