आईपीएल 2023 के 30वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 7 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत हासिल कर ली है। इस मैच में बेशक लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन राहुल के लिए ये मैच काफी अच्छा रहा। उन्होंंने 61 गेंदों में 68 रनों की पारी के दौरान एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
राहुल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए टी-20 क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज़ 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। राहुल ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 197 पारियों का समय लिया जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136 का रहा। राहुल से पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 212 टी-20 पारियों में 7000 रन पूरे किए थे लेकिन राहुल ने उनसे 15 पारियों का कम समय लिया और ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिखर धवन हैं जिन्होंने टी-20 में 7000 रन पूरे करने के लिए 246 पारियों का समय लिया। हालांकि, राहुल ये कीर्तिमान बनाकर भी नाखुश होंगे क्योंकि उनकी टीम एक जीता हुआ मैच हार गई। राहुल इस मैच में 19वें ओवर तक खड़े हुए थे और जब तक वो थे ऐसा कभी भी नहीं लगा कि लखनऊ की टीम ये मैच हार सकती है लेकिन गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहित शर्मा ने 20वें ओवर में इतनी शानदार गेंदबाजी की जिसे हर कोई देखता ही रह गया।
KL Rahul! #LSGvGT #KLRahul pic.twitter.com/FuUJqf6WhV
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 22, 2023