'ओए चूना लगा दिया', केएल राहुल हुए ड्रॉप तो गौतम गंभीर पर भड़के फैंस
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो केएल राहुल को बैक करेंगे लेकिन जब दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ तो उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि उनकी टीम खराब प्रदर्शन के बावजूद केएल राहुल को बैक करेगी लेकिन जब दूसरे टेस्ट मैच का टॉस हुआ तो पता चला कि राहुल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हैं। यही कारण है कि गंभीर को सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
गंभीर ने मैच से पहले कहा था, "सबसे पहले, सोशल मीडिया का कोई मतलब नहीं है। आप सोशल मीडिया या विशेषज्ञों की राय के आधार पर खिलाड़ियों का चयन नहीं करते हैं। मुझे लगता है कि वो (राहुल) वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्होंने कानपुर में एक अच्छी पारी खेली, जाहिर है कि एक मुश्किल विकेट पर और उन्होंने योजनाओं के अनुसार खेला। मुझे यकीन है कि वो जानते होंगे कि वो बड़े रन बनाना चाहते हैं, उनके पास इन बड़े रनों को बनाने की क्षमता है, इसलिए टीम प्रबंधन उनका समर्थन कर रहा है।"
Trending
राहुल ने अपने घरेलू मैदान (चिन्नास्वामी स्टेडियम) में पहले टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। कर्नाटक के बल्लेबाज़ दोनों पारियों में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट मैच में 0 और 12 रन बनाए। अब केएल राहुल टीम से बाहर हो गए हैं और अगर सरफराज खान ने दूसरे टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन कर दिया तो केएल राहुल के लिए टेस्ट में वापसी भी मुश्किल होने वाली है। आइए देखते हैं कि फैंस टीम मैनेजमेंट और गंभीर पर किस तरह से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
This shameless Gautam Gambhir.
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) October 24, 2024
Yesterday - "Social media doesn't decide XI. It's not important what social media or experts think. This management is looking to back KL Rahul"
Today - He dropped him for the 2nd test. pic.twitter.com/m13orus5HM
Gautam Gambhir yesterday - “We will back KL Rahul ”
Rohit Sharma today - Bhut back karliya pic.twitter.com/Z3Bz9qtOor— AP (@AksP009) October 24, 2024Mumbai lobby finally succeeded in dropped KL Rahul
— Orlando Mazotta (@KingBhaw) October 24, 2024
Grave injustice with our @/klrahul#KLRahul #KLRahul #INDvsNZpic.twitter.com/fZjamAFZwbSo the most reliable player in the team, who has won multiple matches single handedly has been left out of the team just after one rare failure.
— Inside out (@INSIDDE_OUT) October 24, 2024
This is which type backing by team management?
- KL Rahul is replaced by Shubman Gill for 2nd test.#INDvNZ #INDvsNZ #KLRahul pic.twitter.com/VsBDZ2jjKEKele Rahul fans to Gautam Gambhir:#INDvsNZ pic.twitter.com/afbWWEUIMu
— FRAUD DEVESH SINGH (@singhdev06) October 24, 2024Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने भारत के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तीन मैचों की सीरीज में फिलहाल न्यूजीलैंड टीम 1-0 से आगे है। न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव हुआ है, तेज गेंदबाज मैट हेनरी पूरी तरह फिट नहीं हैं औऱ उनकी जगह ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर प्लेइंग इलेवन में आए हैं। भारत की टीम में तीन बदलाव हुए हैं, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज औऱ कुलदीप यादव की जगह शुभमन गिल, आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है।