पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन के दौरान यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) पर दबाव कम करने के लिए केएल राहुल (KL Rahul) की जमकर तारीफ की है। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन नाबाद शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली।
गावस्कर ने कहा कि, "मुझे लगता है कि उन्होंने जो किया है, वह यशस्वी जायसवाल पर दबाव कम कर दिया है। जब आपके पास दूसरे छोर पर कोई ऐसा साथी हो, जो राहुल की तरह सुरक्षित दिखता हो, तो दूसरा बल्लेबाज, जिसके पास ज्यादा शॉट्स हों और जो थोड़ी साहसी हो, वह आराम से अपने शॉट्स खेल सकता है। यही हुआ, यशस्वी ने राहुल की कंपनी में अपनी बल्लेबाजी में बेहतरी दिखाई।
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, "आप ऐसा इसलिए कह सकते हैं क्योंकि यशस्वी जयसवाल ने राहुल की दृढ़ता देखी है। जब गेंद पिच पर होती है, तो राहुल ने कभी भी स्कोर बनाने का मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने शानदार तरीके से कवर के जरिए रन बनाये हैं। खासकर वह स्ट्रेट ड्राइव जो उन्होंने पैट कमिंस के खिलाफ खेली, वह बहुत शानदार थी। यह एक बहुत अच्छी पारी रही। इसे आप एक सही पांच दिवसीय टेस्ट मैच की पारी कह सकते हैं।"