साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की जोरदार जीत के बाद, भारतीय ड्रेसिंग रूम में भी जीत का जश्न मनाया गया और साथ ही स्पोर्ट स्टाफ ने भारतीय खिलाड़ियों की सराहना भी की। इस दौरान हर बार की तरह बेस्ट फील्डर अवॉर्ड भी दिया गया। बेस्ट फील्डर की रेस में कप्तान केएल राहुल और युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन थे लेकिन राहुल ने युवा खिलाड़ी को ये अवॉर्ड देने की बात करके फैंस का दिल जीत लिया।
सुदर्शन ने प्रोटियाज के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान हेनरिक क्लासेन का एक असाधारण कैच पकड़ा था जिसके बाद मैच पूरी तरह से भारत के पाले में आ गया और उन्हें उनके इस कैच के लिए 'इम्पैक्ट फील्डर ऑफ वनडे सीरीज' पदक दिया गया। गुरुवार को पार्ल के बोलैंड पार्क में हुए तीसरे और अंतिम वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 78 रनों से हरा दिया था।
इस अवॉर्ड की घोषणा करते समय फील्डिंग कोच अजय रात्रा मंच पर मौजूद थे। उन्होंने उत्कृष्ट योगदान के लिए केएल राहुल, साई सुदर्शन और संजू सैमसन का भी उल्लेख किया। रात्रा ने ये भी कहा कि उनके लिए विजेता चुनना एक कठिन निर्णय था और कहा कि कप्तान राहुल चाहते थे कि इसे युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन को दिया जाए।
|
— BCCI (@BCCI) December 22, 2023
A - ODI series win in South Africa
Any guesses on who won the Impact fielder of the series medal?
WATCH #TeamIndia | #SAvINDhttps://t.co/z92KREno0C