भारतीय स्टार क्रिकेटर्स के रणजी ट्रॉफी में खेलने से फैंस की भी दिलचस्पी इस घरेलू टूर्नामेंट में बढ़ती दिखी है। इसका एक उदाहरण दिल्ली और रेलवे के बीच हुए मैच में देखने को मिला जहां विराट कोहली को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम में पहुंचे थे और अब कुछ ऐसा ही केएल राहुल के साथ भी हुआ है जहां बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक और हरियाणा के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी 2024-25 में केएल राहुल की बल्लेबाजी देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे।
विराट कोहली की ही तरह केएल राहुल भी रणजी ट्रॉफी में अपनी वापसी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद कई स्टार भारतीय खिलाड़ी अपने बेसिक्स को दुरुस्त करने के लिए घरेलू क्रिकेट में लौट आए हैं। केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने बीजीटी में अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील करने में असफल रहे।
राहुल ने हरियाणा के खिलाफ रणजी मैच में भी सकारात्मक शुरुआत की, लेकिन अच्छे स्टार्ट को वो अर्द्धशतक या शतक में तब्दील करने में असफल रहे। उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 69 रन बनाए, जिसमें दूसरी पारी में 43 रन की पारी भी शामिल है। राहुल बल्ले से बेशक बड़ी पारी खेलने में असफल रहे लेकिन फैंस ने अपने लाडले को प्यार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब राहुल बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो फैंस उनका जोरदार स्वागत करते हुए उनका नाम पुकारते हैं।
The Roar & Chants for KL Rahul when he came out to bat at Chinnaswamy Today . - THE CRAZE OF CLASS KL..!!!! pic.twitter.com/TDjiOBSJcU
— (@CricRabin) February 1, 2025