दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपना पहला सोमवार (24 अप्रैल) को विशाखापत्तनम में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस मुकाबले में टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की उपलब्धता पर अनिश्चितता है, जबकि वह टीम के साथ जुड़ चुके हैं।
दिल्ली के नए कप्तान अक्षर पटेल ने पुष्टि की है कि निजी कारणों के चलते राहुल पहला मैच खेल सकते हैं या नहीं भी खेल सकते हैं। दिल्ली के नए हेड कोच हेमंग बदानी ने भी राहुल की बल्लेबाजी पोजिशन को "सस्पेंस" में रखा है और कहा है कि लोगों को सोमवार तक "इंतजार करना होगा और देखना होगा"।
अक्षर ने राहुल की उपलब्धता के बारे में कहा, "जाहिर है, वह टीम में शामिल हो गए हैं।" "हमें अभी तक नहीं पता है कि [वह खेलेंगे या नहीं]। अभी हमें नहीं पता कि वह उपलब्ध हैं या नहीं।"