भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अहमदाबाद टेस्ट में एक ऐसा पल देखने को मिला जब केएल राहुल और साईं सुदर्शन के बीच रन लेते वक्त गलतफहमी हो गई। राहुल का गुस्सा साफ नजर आया, जिसका असर मैच में भी दिखा और युवा बल्लेबाज़ दबाव में आ गया। नतीजा ये रहा कि थोड़ी ही देर बाद साईं सुदर्शन सस्ते में पवेलियन लौट गए। वहीं मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार शुरुआत दी और वेस्टइंडीज़ को 162 पर समेट दिया।
गुरुवार(2 अक्टूबर) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज़ के पहले टेस्ट में भारत की पारी के दौरान थोड़ा तनावपूर्ण पल देखने को मिला। भारत की पारी के दौरान रन के लिए दौड़ते वक्त केएल राहुल और साईं सुदर्शन के बीच गलतफहमी हो गई। राहुल का साईं सुदर्शन पर गुस्सा कैमरे पर साफ नजर आया और इस वाकये के बाद साई का आत्मविश्वास हिलता हुआ दिखा। VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें
नतीजा यह रहा कि कुछ ही देर बाद रॉस्टन चेज़ की गेंद पर साईं सुदर्शन पूरी तरह चूक गए। गेंद तेज़ी से नीची रही और उनके पैड पर जाकर लगी। अंपायर ने बिना वक्त गंवाए उंगली उठा दी और साई सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह उनका अहमदाबाद टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने का सपना अधूरा रह गया।