भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज और फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये माना जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह टीम के लिए कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) करेंगे।
खबरों के अनुसार बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद अब इंडियन टीम के सीनियर खिलाड़ियों को भरपूर आराम देनी चाहती है। यही वजह है कैप्टन रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और टीम के सीनियर गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना जाएगा।
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का कैप्टन हार्दिक पांड्या को बनाया जा सकता है। वहीं वनडे फॉर्मेट के लिए श्रीलंका के खिलाफ टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल संभाल सकते हैं।