IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरती है, इस पर सभी की निगाहें होगी। भारतीय फैंस चाहते हैं कि युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को इंडियन XI में जगह मिले, लेकिन ऐसा होगा या नहीं इसका जवाब उपकप्तान केएल राहुल ने दिया है।
दरअसल, मैच से पहले केएल राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों के जवाब देते नज़र आए। इस दौरान जब उसने इंडियन इलेवन के बारे में पूछा गया तब उन्होंने यह कहा कि अभी भारतीय प्लेइंग इलेवन फाइनल नहीं हुई है। केएल राहुल ने यह साफ कर दिया है कि अभी भी टीम में कुछ जगहों को भरना बाकी है। इसके अलावा नागपुर टेस्ट में इंडियन टीम तीन स्पिन गेंदबाज़ों के साथ मैदान पर उतर सकती है, लेकिन इसका भी फाइनल फैसला पिच को देखने के बाद ही किया जाएगा।
KL Rahul said "We have not decided about the X1, there are a couple of spots to fill".
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 7, 2023
मिडिल ऑर्डर में कर सकता हूं बैटिंग: केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ कर दिया है कि अगर मैनजमेंट उनसे टेस्ट क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने को कहते हैं तो ऐसे में वह इसके लिए भी पूरी तरह तैयार हैं। अगर ऐसा होता है तो भारतीय फैंस को कप्तान रोहित शर्मा संग शुभमन गिल ओपनिंग करते नज़र आ सकते हैं।
KL Rahul (in Sports Tak) said "If the team wants me to bat in middle, I am ready to do it".
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 7, 2023