KL Rahul Records: इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन केएल राहुल ने अपने बल्ले से शानदार शुरुआत की और टीम इंडिया के लिए उम्मीद की किरण बने। भारत इस सीरीज में 2-1 से पिछड़ रहा है, ऐसे में राहुल की फॉर्म और रन इस मुकाबले में टीम के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं। इंग्लैंड की चुनौतीपूर्ण पिच पर उनकी लय भारत के लिए मैच का पासा पलट सकती है। इसी दैरान केएल राहुल ने पहले सत्र में इंग्लैंड में जबरदस्त कारनामा कर भारतीय दिग्गजों की खास लिस्ट में जगह बना ली।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने बुधवार, 23 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इतिहास रच दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड की धरती पर अपने 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए और इस खास उपलब्धि तक पहुंचने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय बन गए।
बेन स्टोक्स के टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के बाद राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ धैर्य से शुरुआत की। इंग्लिश पेस अटैक के सामने संभलकर खेलते हुए राहुल ने भारत को पहले सत्र में मजबूत शुरुआत दिलाई। यह उनका इंग्लैंड में 13वां टेस्ट है और यहां उनका औसत 40 से ज्यादा है।