Advertisement

VIDEO: केएल राहुल ने धो लिए पुराने पाप, सुपरमैन बनकर पकड़ा चमत्कारिक कैच

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में केएल राहुल ने एक आसान सा कैच छोड़ा था जिसने मैच का रुख ही पलट दिया था लेकिन अब दूसरे वनडे में उन्होंने एक ऐसा कैच पकड़ा है जो भारत के लिए अहम साबित

Shubham Yadav
By Shubham Yadav December 07, 2022 • 16:58 PM
Cricket Image for VIDEO: केएल राहुल ने धो लिए पुराने पाप, सुपरमैन बनकर पकड़ा चमत्कारिक कैच
Cricket Image for VIDEO: केएल राहुल ने धो लिए पुराने पाप, सुपरमैन बनकर पकड़ा चमत्कारिक कैच (Image Source: Google)
Advertisement

बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में भारत के सामने जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में भी बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज हीरो बनकर सामने आए और अंत तक नाबाद रहते हुए शतक जड़ दिया। ये मेहदी और महमूदुल्लाह के बीच हुई शतकीय साझेदारी का नतीजा था कि 69 रन पर 6 विकेट गंवाने के बावजूद बांग्लादेशी टीम 50 ओवर के बाद 271 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।

बांग्लादेश की पारी में भारतीय फील्डर्स ने कुछ शानदार कैच भी पकड़े जो मैच के लिहाज से निर्णायक साबित हो सकते हैं और उन्हीं में से एक कैच विकेटकीपर केएल राहुल ने पकड़ा। ये कैच 47वें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला जब तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक की गेंद पर 77 रन बनाकर खेल रहे महमूदुल्लाह ने चालाकी भरा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का मोटा किनारा लेते हुए विकेटकीपर राहुल के पास से गुजर रही थी लेकिन राहुल ने हवा में सुपरमैन बनकर छलांग लगाई और एक हाथ से कैच पकड़ लिया।

Trending


ये इतना अद्भुत कैच था कि शायद ऋषभ पंत होते तो वो ना पकड़ पाते। राहुल का ये कैच देखकर फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं लेकिन इसी बीच कुछ फैंस उनके पिछले मैच में छोड़े गए कैच का वीडियो भी शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि राहुल ने अपने पुराने पाप धो लिए हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

आपको बता दें कि पिछले मैच में केएल राहुल ने मेहदी हसन मिराज का आसान सा कैच छोड़ दिया था और इस कैच को छोड़ने की कीमत टीम इंडिया को मैच गंवाकर चुकानी पड़ी। इस कैच को छोड़ने के चलते राहुल को काफी ट्रोल भी किया गया था लेकिन अब इस कैच को देखकर फैंस के कलेजे को थोड़ी ठंडक मिली है और वो राहुल की तारीफ कर रहे हैं। इस मैच के लिहाज से केएल राहुल का ये कैच भी निर्णायक साबित हो सकता है क्योंकि ये कैच महमूदुल्लाह का था जो पूरी तरह से सेट होकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और अगर वो अंत तक खड़े रहते तो बांग्लादेश और भी बड़ा स्कोर बना सकता था।


Cricket Scorecard

Advertisement