बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में भारत के सामने जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में भी बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज हीरो बनकर सामने आए और अंत तक नाबाद रहते हुए शतक जड़ दिया। ये मेहदी और महमूदुल्लाह के बीच हुई शतकीय साझेदारी का नतीजा था कि 69 रन पर 6 विकेट गंवाने के बावजूद बांग्लादेशी टीम 50 ओवर के बाद 271 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
बांग्लादेश की पारी में भारतीय फील्डर्स ने कुछ शानदार कैच भी पकड़े जो मैच के लिहाज से निर्णायक साबित हो सकते हैं और उन्हीं में से एक कैच विकेटकीपर केएल राहुल ने पकड़ा। ये कैच 47वें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला जब तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक की गेंद पर 77 रन बनाकर खेल रहे महमूदुल्लाह ने चालाकी भरा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का मोटा किनारा लेते हुए विकेटकीपर राहुल के पास से गुजर रही थी लेकिन राहुल ने हवा में सुपरमैन बनकर छलांग लगाई और एक हाथ से कैच पकड़ लिया।
ये इतना अद्भुत कैच था कि शायद ऋषभ पंत होते तो वो ना पकड़ पाते। राहुल का ये कैच देखकर फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं लेकिन इसी बीच कुछ फैंस उनके पिछले मैच में छोड़े गए कैच का वीडियो भी शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि राहुल ने अपने पुराने पाप धो लिए हैं।
What a catch by KL RAHUL pic.twitter.com/Jh5Ie9lxgh
— Prasanth Prince (@PrasanthRoy143) December 7, 2022