'ये खुदको भगवान ना घोषित कर दे', खुद को महान बताकर उड़ा KL Rahul का मजाक
केएल राहुल (KL Rahul) मजाक का पात्र बन रहे हैं। केएल राहुल ने खेल के लगभग हर विभाग में खुदको 90 % रेटिंग दी है।
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) फैंस की नजर में सबसे बड़े विलेन बनकर उभरे। केएल राहुल को पावरप्ले के दौरान उनकी हद से ज्यादा धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा, पूरे टूर्नामेंट के दौरान कमजोर टीमों के खिलाफ मुकाबला छोड़ दें तो राहुल ने निराश ही किया था।
केएल राहुल फिलहाल ब्रेक पर हैं, लेकिन वह अभी भी सोशल मीडिया पर मजाक का पात्र बन रहे हैं। केएल राहुल से जुड़ा एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान ही शूट किया गया था।
Trending
वीडियो में, केएल राहुल उनकी बल्लेबाजी के विभिन्न पहलुओं को रेटिंग देते हुए नजर आ रहे हैं। केएल राहुल ने लगभग हर विभाग में खुद को 90 या उससे अधिक देते हुए खुद को काफी आक्रामक तरीके से आंका जिसपर उनका मजाक बन रहा है।
बेशरमी की हद है @klrahul. बांगलादेश श्रीलंका नेदरलॅंड स्पेशालिस्ट प्लेअर खुदको मोडेस्टी के साथ सचिन, सेहवाग, विराट, रोहित जितना रेट कर रहा. अरे भाई ये मोडेस्टी वाला फिल्टर हटा दिया तो ये खुदको भगवान ना घोषित कर दे.
— Quarantined, रडकुंडीच्या घाटात! TKHBC!?(@TKHBB) December 1, 2022
Yeh ladka Modest hokar bhi 90% Lata hai hamesha, Aur Fir bhi Fail hojata hai
— Shivanand (@ShivasRegal007) November 30, 2022
Yeh Ganith koi samjhao Pehle !!
एक यूजर ने केएल राहुल को ट्रोल करते हुए लिखा, 'भगवान से तो डर' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बेशरमी की हद है केएल राहुल बांगलादेश श्रीलंका नीदरलैंड को मारकर खुदको मोडेस्टी के साथ सचिन, सहवाग, विराट, रोहित जितना रेट कर रहे हैं। अरे भाई ये मोडेस्टी वाला फिल्टर हटा दिया तो ये खुदको भगवान ना घोषित कर दे।
“Just trying to be modest”
— Sumeet Panda IRS (@sumeetpanda87) November 30, 2022
Says that with a straight face!
Someone please keep a mirror in front of him instead of camera.All the self proclaimed numbers should be reversed. #KLRahul https://t.co/ZgWpUJJYT4
— Aditya Nahar (@Adi2873) December 1, 2022
यह भी पढ़ें: 'Bazball के अस्तित्व में आने से पहले वीरेंद्र सहवाग था', इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दिलाई वीरू की याद
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्होंने केवल दो अर्धशतक लगाने में कामयाबी हासिल की,लेकिन उनकी दोनों पारियां बांग्लादेश और जिम्बाब्वे जैसे कमजोर टीम के खिलाफ आई थीं। यहां तक कि उन मैचों में भी उनकी बल्लेबाजी देखकर फैंस को टेस्ट क्रिकेट की याद आ गई थी।