Advertisement

टॉप 3 गेंदबाज़ जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा मेडन ओवर किए हैं, लिस्ट में एक भी विदेशी नहीं

Most Maidens overs in IPL: आईपीएल सीज़न 15 का आगाज़ 26 मार्च से होने वाला है। इस सीज़न का पहला मैच CSK और KKR के बीच खेला जाएगा।

Advertisement
Cricket Image for टॉप 3 गेंदबाज़ जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा मेडन ओवर किए हैं, लिस्ट में एक भी विद
Cricket Image for टॉप 3 गेंदबाज़ जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा मेडन ओवर किए हैं, लिस्ट में एक भी विद (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 22, 2022 • 12:18 PM

Most Maidens in IPL: आईपीएल को दुनिया की सबसे मशहूर और मुश्किल टी20 लीग माना जाता है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करते नज़र आते हैं। आईपीएल में जहां धाकड़ बल्लेबाज़ अपने बल्ले से विस्फोटक पारियां खेलते हैं, तो वहीं गेंदबाज़ भी अपनी वेरिएशन से बल्लेबाज़ों को काफी परेशान करते नज़र आते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन गेंदबाज़ों के नाम जिन्होंने आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा मेडन ओवर किए हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 22, 2022 • 12:18 PM

3. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

Trending

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। भुवनेश्वर ने अब तब 132 मैचों ने कुल 9 मेडन ओवर किए हैं। बता दें कि भुवी ने नाम टूर्नामेंट में 7.30 की इकॉनमी के साथ 142 विकेट दर्ज हैं।

2. इरफान पठान (Irfan Pathan)

इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान मौजूद हैं। इरफान ने अपने आईपीएल करियर में 10 मेडन ओवर फेंके हैं। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविलस, गुजरात लायंस, किंग्स इलेवन पंजाब, राइजिंग पुणे सुपरजायंट और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 103 मैचों में शिरकत की है। इस दौरान इरफान ने 80 विकेट चटकाएं हैं।

ये भी पढ़े: ये हैं आईपीएल में डेथ ओवर्स के बेस्ट 3 बल्लेबाज़, नंबर 1 पर हैं कप्तान धोनी का नाम 

1. प्रवीण कुमार (Praveen Kumar)

आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर करने का रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार के नाम दर्ज है। इस अनुभवी गेंदबाज ने टूर्नामेंट में 14 मेडन ओवर डिलीवर किए हैं। अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर प्रवीण कुमार ने आईपीएल में गुजराज लायंस, किंग्स इलेवन पंजाब, मुम्बई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए कुल 119 मैचों में प्रदर्शन किया है, इस दौरान उन्होंने 28 की औसत से 90 विकेट अपने नाम किए हैं।

Advertisement

Advertisement