Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2022: ये हैं आईपीएल में डेथ ओवर्स के बेस्ट 3 बल्लेबाज़, नंबर 1 पर हैं कप्तान धोनी का नाम 

Most Runs In Death Overs In IPL: टी20 क्रिकेट में डेथ ओवर्स के दौरान बल्लेबाज़ कई गुना ज्यादा घातक हो जाता है। आईपीएल में अंतिम ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 20, 2022 • 14:52 PM
Cricket Image for IPL 2022: ये हैं आईपीएल में डेथ ओवर्स के बेस्ट 3 बल्लेबाज़, नंबर 1 पर हैं कप्तान ध
Cricket Image for IPL 2022: ये हैं आईपीएल में डेथ ओवर्स के बेस्ट 3 बल्लेबाज़, नंबर 1 पर हैं कप्तान ध (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल का सीज़न 15 जल्द ही शुरू होने वाला है, ऐसे में सभी टीमों की निगाहें IPL के खिताब पर बनी हुई होंगी। आईपीएल ने दुनियाभर के देशों को कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं, वहीं दुनियाभर के दिग्गज प्लेयर्स भी इस लीग में शामिल होना चाहते हैं। इस लीग में हमने कई सारे बेहतरीन फिनिशर्स को भी देखा है, जिन्होंने कई अहम मौकों पर अपनी टीमों का जीत दिलवाई है।  क्रिकेट फैंस ये बात अच्छे से जानते हैं कि आईपीएल का खिताब अपने नाम करने के लिए किसी भी टीम के पास अच्छा फिनिशर होना कितना जरूर है। यहीं वज़ह है आज हम आपको बताएंगे आईपीएल के उन टॉप 3 फिनिशर्स के नाम जिन्होंने डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा धमाल मचाया है।

3. एबी डी विलियर्स (AB de Villers)

Trending


साउथ अफ्रीका का पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स आईपीएल में डेथ ओवर्स के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराजमान है। डी विलियर्स ने 81 मैचों में डेथ ओवर्स के दौरान बल्लेबाज़ी करते हुए 1,868 रन बनाए हैं। डी विलियर्स पारी के अंतिम ओवरों के दौरान बेहद ही घातक बल्लेबाज साबित होते हैं, इस खिलाड़ी ने अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए 222.91 की स्ट्राइक रेट के साथ 140 छक्के और 135 चौके लगाए हैं। बता दें कि डी विलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अब आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन इस साल वो RCB के मेंटर की भूमिका निभाते नज़र आएंगे।

2. किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard)

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ किरोना पोलार्ड को किसी भी परिचय की जरूरत नहीं हैं। पोलार्ड अपनी मसल पावर के लिए जाने जाते हैं, यहीं वज़ह है इस खिलाड़ी का नाम डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है। इस कैरेबियाई बल्लेबाज़ ने डेथ ओवरों में खेली 119 पारियों के दौरान 1,932 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 173.42 की स्ट्राइक रेट से 125 चौके और 137 छक्के निकले हैं। बता दें कि इस साल एक बार फिर पोलार्ड Mumbai Indians के लिए जलवे बिखरते नज़र आएंगे। उन्हें MI की टीम ने पूरे 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। 

1. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)

इस लिस्ट में टॉप पर किसी और का नहीं बल्कि चेन्नई के थाला यानि महेंद्र सिंह धोनी का नाम है। धोनी दुनियाभर के बेस्ट फिनिशर्स में से एक माने जाते हैं। आईपीएल में भी धोनी ने डेथ ओवर्स के दौरान काफी धमाल मचाया है। धोनी के नाम डेथ ओवर्स के दौरान खेली 150 इनिंग में 2,853 रन दर्ज है। माही ने अंतिम ओवरों में 174.81 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हैं, वहीं उनके बल्ले से अब तक इस दौरान 207 चौके और 164 छक्के देखने को मिले हैं। गौरतलब है धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने अब तक चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। इस साल एक बार फिर सीएसके धोनी की कप्तानी में मैदान पर उतरती नज़र आएगी।

ये भी पढ़े: IPL के इतिहास में सबसे कम स्कोर पर ढेर हुई हैं ये टॉप 3 टीमें, चैंपियन टीम भी है लिस्ट का हिस्सा


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement