22 वर्षीय यंग ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) को इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 27 जुलाई से शुरू होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है। भारतीय चयनकर्ताओं के इस फैसले से क्रिकेट फैंस काफी हैरान हैं, क्योंकि रियान को टीम में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) जैसे काबिल खिलाड़ियों के ऊपर चुना गया। आपको बता दें कि ऐसा क्यों हुआ इसके पीछे की बड़ी वजह सामने आ चुकी है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये खबर सामने आई है कि रियान पराग को इंडियन टीम में चुना गया है क्योंकि मौजूदा समय में तिलक वर्मा पूरी तरह फिट नहीं हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार एक सूत्र ने रियान पराग के सेलेक्शन पर बात करते हुए ये खुलासा किया। उन्होंने ये भी कहा कि पराग गेंदबाज़ी कर सकते हैं जिस वजह से सेलेक्टर्स चाहते हैं कि भविष्य के लिए उन्हें अच्छे से तैयार किया जाए।
सूत्र ने कहा, 'पराग बहुत टैलेंटेड हैं और उन्होंने खेल को लेकर अपने दृष्टिकोण में काफी सुधार किया है। अब वह विकेट पर टिके रहना चाहते हैं। उनके योगदान को बढ़ाने के लिए वो अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं और साथ ही वो एक बेहतरीन फील्डर भी हैं। चयनकर्ता उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना चाहते हैं।'