Nathan Lyon (Twitter)
मेलबर्न, 14 अप्रैल| ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और श्रीमान भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की तारीफ की है। लायन ने कोहली को 'सुपरस्टार' जबकि पुजारा को टीम की 'नई दीवार' बताया है। भारत को इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में चार मैचों की टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि मैचों का आयोजन बंद स्टेडियमों में किया जा सकता है।
ऐसे में लायन और उनके टीम साथी चर्चा कर रहे हैं कि अगर खाली स्टेडियम में दर्शकों और शोर के बिना कोहली बल्लेबाजी करेंगे तो कैसा रहेगा।
क्रिकइंफो ने लायन के हवाले से लिखा, "वह (कोहली) किसी भी परिस्थिति में सामंजस्य बिठाने में माहिर हैं।"