सिडनी वनडे से पहले विराट और रवि शास्त्री को मिला ऐसा बड़ा सम्मान जो सिर्फ लारा और सचिन को मिल पाया था
11 जनवरी। टेस्ट सीरीज में इतिहास रचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपने उसी फॉर्म को जारी रखने के इरादे से उतरेगी। सीरीज का पहला मैच सिडनी
11 जनवरी। टेस्ट सीरीज में इतिहास रचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपने उसी फॉर्म को जारी रखने के इरादे से उतरेगी। सीरीज का पहला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज में जीत की खुशी से लबरेज भारतीय कप्तान विराट कोहली वनडे सीरीज की शुरुआत भी जीत के साथ करना चाहेंगे और इसमें वह किसी भी तरह की कसर छोड़ने के मूड में नहीं होंगे।
Trending
इससे पहले आपको बता दें कि विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को सिडनी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक खास तोहफा दिया है। भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की आजीवन सदस्यता मिल गई है।
कोहली औऱ शास्त्री से पहले सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को ही सिर्फ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की आजीवन सदस्यता मिली हुई थी।
आपको बता दें कि भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। अबतक भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया में कोई भी वनडे द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीत पाई है।
#howgood Read more below on @RaviShastriOfc and @imVkohli accepting honorary membership to the @scghttps://t.co/dxIWfLSB8E pic.twitter.com/VEgCLKattm
— Sydney Cricket Ground (@scg) January 11, 2019