IPL 2025: KKR ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10.1 ओवर में रौंदा, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
सुनील नारायण (Sunil Narine) के ऑलराउटड प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शुक्रवार (1 1 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)...

सुनील नारायण (Sunil Narine) के ऑलराउटड प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शुक्रवार (1 1 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 8 विकेट से हरा दिया। छह मैचों में यह चेन्नई की पांचवी हार है। पहली बार ऐसा हुआ है जब चेन्नई की टीम आईपीएल में लगातार पांच मैच हारी है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता के लिए सुनील नारायण और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। नारायण ने 18 गेंदों में 44 रन और डी कॉक ने 16 गेंदों में 23 रन की पारी खेली। टीम ने पावरप्ले के छह ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाए।
Also Read
कप्तान अंजिक्य रहाणे ने नाबाद 20 रन औऱ रिंकू सिंह ने नाबाद 15 की पारी खेली, जिसकी बदौलत कोलकाता ने 10.1 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
चेन्नई के लिए अंशुल कम्बोज और नूर अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Lost vs RCB
Lost vs RR
Lost vs DC
Lost vs PBKS
Lost vs KKR
- First time CSK have lost five consecutive matches in IPL history!
PS: They won the first match just because MI has history of losing their first match of IPL season? #CSKvKKR— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 11, 2025इस पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन ही बना सकी। चिदंबरम स्टेडियम में यह चेन्नई द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। टॉप स्कोरर रहे शिवम दुबे ने 29 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेली। वहीं विजय शंकर ने 21 गेंदों में 29 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौकै और एक छक्का जड़ा। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
कोलकाता के लिए सुनील नारायण ने 3 विकेट, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट, वैभव अरोड़ा और मोइन अली ने 1-1 विकेट लिया।