Advertisement

IPL 2025: KKR ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10.1 ओवर में रौंदा, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

सुनील नारायण (Sunil Narine) के ऑलराउटड प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शुक्रवार (1 1 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)...

Advertisement
IPL 2025: KKR ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10.1 ओवर में रौंदा, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
IPL 2025: KKR ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10.1 ओवर में रौंदा, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 11, 2025 • 10:40 PM

सुनील नारायण (Sunil Narine) के ऑलराउटड प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शुक्रवार (1 1 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 8 विकेट से हरा दिया। छह मैचों में यह चेन्नई की पांचवी हार है। पहली बार ऐसा हुआ है जब चेन्नई की टीम आईपीएल में लगातार पांच मैच हारी है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 11, 2025 • 10:40 PM

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता के लिए सुनील नारायण और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। नारायण ने 18 गेंदों में 44 रन और डी कॉक ने 16 गेंदों में 23 रन की पारी खेली।  टीम ने पावरप्ले के छह ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाए। 

Also Read

कप्तान अंजिक्य रहाणे ने नाबाद 20 रन औऱ रिंकू सिंह ने नाबाद 15  की पारी खेली, जिसकी बदौलत कोलकाता ने 10.1 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।

चेन्नई के लिए अंशुल कम्बोज और नूर अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इस पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन ही बना सकी। चिदंबरम स्टेडियम में यह चेन्नई द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। टॉप स्कोरर रहे शिवम दुबे ने 29 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेली। वहीं विजय शंकर ने 21 गेंदों में 29 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौकै और एक छक्का जड़ा। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

कोलकाता के लिए सुनील नारायण ने 3 विकेट, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट, वैभव अरोड़ा और मोइन अली ने 1-1 विकेट लिया।

Advertisement

Advertisement