रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीती कोलकाता नाइट राइडर्स
सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन पारी की बदौलत रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट
24 सितंबर/हैदराबाद (CRICKETNMORE । सूर्यकुमार यादव की बेहतरीन पारी की बदौलत रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पर्थ स्कोचर्स को 3 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 152 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 153 रन बनाकर मैच जीत लिया। टी-ट्वंटी क्रिकेट में यह कोलकाता नाइट राइडर्स की लगातार 12वीं जीत है। 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए चाइनामैन गेंदबाद कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
152 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरूआत बहुत खराब रही और टीम को केवल 6 रन के स्कोर कप्तान गौतम गंभीर के रूप में लगा। गंभीर केवल 2 रन ही बना सके। इसके बाद क्रीज पर आए जैक कैलिस ने रॉबिन उथप्पा के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश करी लेकिन वह भी असफल रहे औऱ केवल 6 रन ही बना सके। रॉबिन उथप्पा ने 18 गेंदों में 23 रन बनाए। मनीष पांडे (24 रन),रयान टेन दसकाटे(15 रन) औऱ युसुफ पठान (21) बड़ी पारी नहीं खेल सके। सूर्य कुमार यादव ने 19 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन की पारी खेली और मैच को कोलकाता के पाले में लेकर आए। यादव ने 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों में दो छक्के मारकर मैच कोलकाता के पक्ष में किया इसके बाद पीयूष चावला ने विजयी चौका मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई। यासिफ अराफात ने 3,नैथन कल्टर नाइल ने 2 और जेसन बेहरेनद्रोफ्फ़ और जोएल पेरिस ने 1-1 विकेट लिया।
Trending
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ स्कोचर्स की शुरूआत अच्छी रही। एडम वोग्स और क्रेग सिमंस की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 9 ओवरों में 68 रन जोड़े। एडम वोग्स ने 52 गेंदों में 8 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेली और अंत तक क्रीज पर टिके रहे और क्रेग सिमंस ने 30 गेंदों में 6 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 39 रन बनाए और वोग्स का बखूबी साथ निभाया। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने इस साझेदारी को तोड़कर अपनी टीम को पहली कामयाबी दिलाई। पिछले मैच के हीरो रहे मिशेल मार्श आज कुछ कमाल दिखाने में नाकाम रहे और केवल 4 रन ही बना सके। इसके बाद हरिकेंस की पारी लड़खड़ाई और 30 रन के अंदर 4 बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट गए। सैम व्हाइटमैन ने 16 गेंदों में 21 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत होबार्ट ने निर्धारित 20 ओवरों 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। कोलकाता के लिए स्पिनर्स ने सारे विकेट झटके। सुनील नरायण ने 4 और कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए।