Kolkata knight riders probable XI vs Delhi Daredevils ()
27 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर काबिज कोलकाता नाइट राइजर्स की टीम आज दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को उसके ही घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर भिड़ेगी। दिल्ली छह मैचों में पांच हार के साथ टेबल में सबसे नीचे है।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
कोलकाता की टीम अच्छी फॉर्म है। उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों सही चल रही हैं। क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कप्तान दिनेश कार्तिक उसकी बल्लेबाजी की धुरी हैं। यह तीनों लगातार रन कर रहे हैं, लेकिन इन तीनों के अलावा दिल्ली के लिए सबसे बड़ा खतरा आंद्रे रसैल और सुनील नारायण हैं। इन दोनों का बल्ला अगर चल गया तो दिल्ली के गेंदबाजों के माथे पर शिकन के अलावा कुछ नहीं होगा।