Cricket Image for Kolkata Knight Riders Rinku Singh Picked For Rs 80 Lakh In Ipl Auction (Rinku Singh)
Rinku Singh IPL: आईपीएल 2022 में केकेआर के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने जलवा बिखेरा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रिंकू को उनकी मैच जिताऊ पारी (23 गेंद पर 42 रन) के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था। रिंकू को केकेआर ने आईपीएल ऑक्शन में 80 लाख रुपये में खरीदा था। उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपए था और ऑक्शन के दौरान 20 साल के खिलाड़ी को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने भी बोली लगाई थी।
रिंकू सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'सोचा था 20 लाख में जाऊंगा, (आईपीएल ऑक्शन में), लेकिन मुझे 80 लाख रुपए मिले। सबसे पहले मन में यह ख्याल आया कि इन पैसों से मैं अपने बड़े भाई की शादी में योगदान दे सकता हूं और अपनी बहन की शादी के लिए भी कुछ बचा सकता हूं। फिर एक अच्छे से घर में शिफ्ट हो जाऊंगा।'
