Advertisement
Advertisement
Advertisement

'बहन की शादी के लिए भी कुछ बचा सकता हूं', IPL में मिले 80 लाख रुपए तो बोले रिंकू सिंह

केकेआर के खिलाड़ी रिंकू सिंह को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में केकेआर ने 80 लाख रुपए में खरीदा था। रिंकू सिंह गरीब परिवार से आते हैं और एक वक्त उनके परिवार पर 5 लाख रुपए का कर्ज था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma May 03, 2022 • 15:13 PM
Cricket Image for Kolkata Knight Riders Rinku Singh Picked For Rs 80 Lakh In Ipl Auction
Cricket Image for Kolkata Knight Riders Rinku Singh Picked For Rs 80 Lakh In Ipl Auction (Rinku Singh)
Advertisement

Rinku Singh IPL: आईपीएल 2022 में केकेआर के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने जलवा बिखेरा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रिंकू को उनकी मैच जिताऊ पारी (23 गेंद पर 42 रन) के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था। रिंकू को केकेआर ने आईपीएल ऑक्शन में 80 लाख रुपये में खरीदा था। उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपए था और ऑक्शन के दौरान 20 साल के खिलाड़ी को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने भी बोली लगाई थी।

रिंकू सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'सोचा था 20 लाख में जाऊंगा, (आईपीएल ऑक्शन में), लेकिन मुझे 80 लाख रुपए मिले। सबसे पहले मन में यह ख्याल आया कि इन पैसों से मैं अपने बड़े भाई की शादी में योगदान दे सकता हूं और अपनी बहन की शादी के लिए भी कुछ बचा सकता हूं। फिर एक अच्छे से घर में शिफ्ट हो जाऊंगा।'

Trending


पांच भाई-बहनों में से तीसरे, रिंकू ने छोटी सी उम्र में ही अपनी लाइफ में काफी कुछ देखा है। तीन साल पहले उनका परिवार पांच लाख रुपये के कर्ज में था। कर्ज चुकाने के लिए उनका परिवार संघर्ष कर रहा था। रिंकू पढ़ाई में भी नौवीं फेल हैं। ऐसे में वो जानता था कि उसका एकमात्र मौका क्रिकेट में है।'

रिंकू सिंह ने कहा, 'बड़े भाई की तरह पिता भी लगभग 6-7 हजार रुपये महीने का कमाते थे। मेरा परिवार थोड़ा बड़ा है और मेरे पास क्रिकेट पर ध्यान देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। जीवन में संघर्ष बहुत किया, हो सकता है कि भगवान उन दिनों के लिए अब हमे दे रहा हो।'

यह भी पढ़ें: 'ओए सचिन और उसके मम्मी-पापा जा रहे हैं ये बनेगा तेंदुलकर', संजू सैमसन बोले बहुत सहा है मजाक

बता दें कि रणजी ट्रॉफी के नौ मैचों में रिंकू ने 49 की औसत से 692 रन बनाए हैं। फिर उनकी किस्मत बदलती चली गई। जब मुंबई इंडियंस ने उन्हें चयन ट्रायल के लिए बुलाया तब उन्होंने 31 गेंदों में 91 रन बनाए थे।


Cricket Scorecard

Advertisement