वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में खलबली, क्रैग ब्रैथवेट ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तान,रोवमैन पॉवेल की जगह ये बना T20I कप्तान
West Indies Cricket Team: क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने आगामी होम सीजन से पहले वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं शाई होप (Shai Hope) को रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) की जगह टी-20...

West Indies Cricket Team: क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने आगामी होम सीजन से पहले वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं शाई होप (Shai Hope) को रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) की जगह टी-20 इंटरनेशनल टीम का कप्तान बनाया गया है। बता दें कि होप पहले से ही वनडे टीम के कप्तान भी हैं।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा है कि वह आने वाले हफ्तों में नए टेस्ट कप्तान के नाम का ऐलान करेंगे।
Also Read
बोर्ड ने एक बयान में कहा, "क्रैग ब्रैथवेट ने आधिकारिक तौर पर टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के पाकिस्तान दौरे के सफल समापन से पहले इस साल की शुरुआत में क्रिकेट वेस्टइंडीज की लीडरशीप को को ऐसा करने का अपना इरादा बताया था। निरंतरता के महत्व को समझते हुए, ब्रैथवेट यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि उनके जाने से पहले टीम को बदलाव का दौर मिले।”
WI salute you, Kraigg Brathwaite, for your unwavering leadership as Captain and to the people of the West Indies.
— Windies Cricket (@windiescricket) March 31, 2025
We look forward to your continued dedication to West Indies cricket on and off the field. pic.twitter.com/xV0YuKktEc
बता दें कि वेस्टइंडीज को अपनी अगली टेस्ट सीरीज तीन महीने बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है। जिसमें ब्रैथवेट ने अपने 100 टेस्ट पूरे कर सकते हैं।
2017 से 2025 तक ब्रैथवेट ने 39 टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी करी, जिसमें 10 जीत और 22 हार मिली, जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे। उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 2024 में गाबा में एतेहासिक जीत हासिल करी, पाकिस्तान में सीरीज 1-1 से बराबरी की और इंग्लैंड के खिलाफ घर में 1-0 से सीरीज जीती।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने यह भी खुलासा किया है कि हेड कोच डैरेन सैमी की सलाह पर होप को टी-20 इंटरनेशनल टीम का कप्ताना बनाया गया है।
Newly appointed head coach Daren Sammy says, the decision to name Shai Hope as T20 captain comes at a time when the team continues its evolution to a 3rd T20 World Cup title in 2026. #CWIPressConference
— Windies Cricket (@windiescricket) March 31, 2025
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बता दें कि रोवमैन पॉवेल को 2023 में टी-20 इंटरनेशनल टीम की कमान सौंपी गई थी। उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज ने इस फॉर्मेट में 37 मैच खेले, जिसमें 19 में जीत औऱ 17 में हार मिली। वहीँ एक मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ।