Advertisement

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में खलबली, क्रैग ब्रैथवेट ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तान,रोवमैन पॉवेल की जगह ये बना T20I कप्तान

West Indies Cricket Team: क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने आगामी होम सीजन से पहले वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं शाई होप (Shai Hope) को रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) की जगह टी-20...

Advertisement
Kraigg Brathwaite resigns as West Indies Test captain Shai Hope has replaced Rovman Powell as T20I c
Kraigg Brathwaite resigns as West Indies Test captain Shai Hope has replaced Rovman Powell as T20I c (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 01, 2025 • 08:55 AM

West Indies Cricket Team: क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने आगामी होम सीजन से पहले वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं शाई होप (Shai Hope) को रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) की जगह टी-20 इंटरनेशनल टीम का कप्तान बनाया गया है। बता दें कि होप पहले से ही वनडे टीम के कप्तान भी हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 01, 2025 • 08:55 AM

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा है कि वह आने वाले हफ्तों में नए टेस्ट कप्तान के नाम का ऐलान करेंगे। 

Also Read

बोर्ड ने एक बयान में कहा, "क्रैग ब्रैथवेट ने आधिकारिक तौर पर टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के पाकिस्तान दौरे के सफल समापन से पहले इस साल की शुरुआत में क्रिकेट वेस्टइंडीज की लीडरशीप को को ऐसा करने का अपना इरादा बताया था। निरंतरता के महत्व को समझते हुए, ब्रैथवेट यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि उनके जाने से पहले टीम को बदलाव का दौर मिले।”

बता दें कि वेस्टइंडीज को अपनी अगली टेस्ट सीरीज तीन महीने बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है। जिसमें ब्रैथवेट ने अपने 100 टेस्ट पूरे कर सकते हैं। 

2017 से 2025 तक ब्रैथवेट ने 39 टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी करी, जिसमें 10 जीत और 22 हार मिली, जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे। उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 2024 में गाबा में एतेहासिक जीत हासिल करी, पाकिस्तान में सीरीज 1-1 से बराबरी की और इंग्लैंड के खिलाफ घर में 1-0 से सीरीज जीती। 

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने यह भी खुलासा किया है कि हेड कोच डैरेन सैमी की सलाह पर होप को टी-20 इंटरनेशनल टीम का कप्ताना बनाया गया है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता दें कि रोवमैन पॉवेल को 2023 में टी-20 इंटरनेशनल टीम की कमान सौंपी गई थी। उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज ने इस फॉर्मेट में 37 मैच खेले, जिसमें 19 में जीत औऱ 17 में हार मिली। वहीँ एक मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ।

Advertisement

Advertisement