भारतीय क्रिकेट टीम को ईडन गार्डन्स में दो मैचों की सीरीज़ के पहले टेस्ट में मेहमान साउथ अफ्रीकी टीम के हाथों निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा। टर्निंग पिच पर, भारत ने चार स्पिनर खिलाए, जबकि साउथ अफ्रीका ने सिर्फ़ दो स्पिनरों को चुना और फिर भी मैच जीतकर पंद्रह सालों में भारतीय धरती पर अपनी पहली जीत दर्ज की। इस हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट और हेड कोच गौतम गंभीर की काफी आलोचना की जा रही है।
हालांकि, मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि ये बिल्कुल वैसी ही पिच थी जैसी वो चाहते थे। ईडन की पिच का गंभीर द्वारा समर्थन सुनने के बाद, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्णमचारी श्रीकांत ने पिच के बेतुके आकलन के लिए भारतीय कोच की आलोचना की है। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ ने कहा है कि विकेट में कई खामियां थीं और अगर वो इस तरह की पिच पर अपनी लाइन पर टिके रहते तो उन्हें भी विकेट मिल सकते थे।
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "घरेलू मैदान पर ये रिकॉर्ड बेहद खराब है। हम पूरी तरह से अनुभवी टीमों के साथ खेल रहे हैं। गंभीर ने कहा कि ये वो विकेट है जिसकी हमें उम्मीद थी, लेकिन ये वो विकेट नहीं है जिस पर टेस्ट क्रिकेट खेला जाना चाहिए। गेंद पहले दिन से ही टर्न ले रही है। हम कई सालों से ऐसा कर रहे हैं और गलतियों से सीख नहीं रहे हैं। इस विकेट में सब कुछ गड़बड़ है। अगर मैं इस पिच पर स्टंप टू स्टंप भी गेंदबाजी करता, तो मुझे विकेट मिल जाता।"