शुक्रवार (2 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल सीजन 13 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 7 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद चेन्नई के बल्लेबाजों पर कई सवाल उठ रहे हैं। 2014 के बाद से यह पहली बार है जब चेन्नई की टीम को लगातार 3 हार का सामना करना पड़ा है।
हैदराबाद के दिये हुए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम के तरफ से रविंद्र जडेजा और कप्तान धोनी के अलावा और कोई बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया। धोनी इस मैच में नाबाद 47 रन बनाए। इस पारी के दैरान अंतिम के ओवरों में धोनी काफी थके हुए लग रहे थे और वो बड़े शॉट खेलने का प्रयास कर तो रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले पर नहीं आ रही थी।
इसी बीच हमेशा अपने विवादस्पद बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने धोनी पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें आईपीएल से भी संन्यास लेने को कह दिया ।